बालों से डैंड्रफ कैसे हटाये
रुसी को दूर करने के लिए सर के स्कैल्प में मालिश करके रात भर छोड़ दे और फिर सुबह उठ के कोई भी शम्पू से सर धो ले
बालो से डैंड्रफ निकालने के लिए तो बस हाथो में थोडा सा बेकिंग सोडा ले और अपने सर के स्कैल्प में लगाये और थोडा इसे रब करे इसके बाद कुछ देर बाद बालो को गरम पानी से अच्छे से धो ले
एक कटोरा दही ले और बालों के जड़ो में इससे अच्छे से लगाये और फिर कुछ घंटे इसे ऐसे ही रहने दे और फिर इसके बाद शेम्पू से बालों को अच्छे से धो ले
अंडा भी बालो को मजबूत,चमकदार और बालो से डैंड्रफ हटाने के लिए काफी मददगार होता है
एक दो घंटे पहले बालो में अंडा लगाये और फिर कुछ समय बाद इससे शेम्पू से धो ले इससे आपके बाल चमकदार , मजबूत हो जाते है
मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो के रखे कुछ देर उसके बाद इसका लेप बना ले और बालो के स्कैल्प में लगाये और इसे थोड देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे
बालो से डैंड्रफ हटाने के लिए एलो वीरा गेल काफी फायदे मंद होता है
सन टैन हटाने के घरेलू उपाय