बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं?

क्या आप बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं इस बारे में जानना चाहते हैं? क्या आप google या अन्य search engines पर ढूंढ ढूंढ कर थक गए हैं की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं? तो दोस्तों, आज हमारा article पढ़ने के बाद आप यकीनन ये जान जाएंगे की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं? चलिए शुरू करते हैं| सबसे पहले ये जान लीजिए की बीकासूल कैप्सूल क्या होती हैं?

What is Becosules Capsule

बीकासूल कैप्सूल मुख्य रूप से ammonia की रोकथाम या फिर उसके treatment के लिए use की जाती है| नजर, skin और गाउट से जुड़ी समस्याएं उन लोगों को हो जाती हैं जो इस कैप्सूल का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं| जिन लोगों का heart या liver कमजोर है उनके लिए यही उचित है की वो इस दवा का सेवन किसी भी रूप में न करें|

बीकासूल कैप्सूल में मौजूद ingredients

चलिए अब जान लेते हैं की इस कैप्सूल में कौन कौन से ingredients होते हैं और कितनी मात्रा में|

विटामिन बी9 1.5 मि.ग्रा. 

विटामिन बी 12 15 एम सीजी

विटामिन बी3 100 मि.ग्रा.

कैल्शियम पैंटोथेनेट 50 मि.ग्रा.

विटामिन बी 6 3 मि.ग्रा. 

विटामिन सी 150 मि.ग्रा. 

विटामिन बी 2 10 मि.ग्रा. 

विटामिन बी 1 10 मि.ग्रा. 

विटामिन बी 7 100 एमसीजी 

निर्माता कंपनी – फाइजर लि.।

दोस्तों अभी तक आपने ये जान लिया है की बीकासूल कैप्सूल क्या होती है? साथ ही आपने ये भी जान लिया है की इसमें कौन कौन से ingredients पाए जाते हैं| चलिए अब आपको बताते हैं की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं?

Becosule कैप्सूल खाने के बहुत सारे फायदे आपको मिल सकते हैं|  

Pregnancy में बीकासूल कैप्सूल खाने के फायदे :

गर्भावस्था के duration में महिलाओं की body में काफी सारे बदलाव आते हैं| कई बार ऐसा भी होता है जब body में पोषण की कमी हो जाती है| इसी पोषण की कमी को पूरा करने के लिए बीकासूल कैप्सूल लेने की सलाह doctors द्वारा दी जाती है|

न्यूराल्जिया:

कई प्रकार के तंत्रिकाशूल यानी nervous system में आई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए भी बीकासूल कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है| इससे patient जल्दी ठीक हो जाता है| 

Calcium की कमी:

दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं, calcium हमारी body के लिए कितना ज्यादा जरूरी होता है| calcium की अगर हमारी body में कमी हो जाए तो हमें बहुत सी गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं| हमारी हड्डियां भी कमजोर पड़ने लगती हैं| ऐसी स्थिति में भी patient को बीकासूल कैप्सूल दिया जाता है| जिससे शरीर में calcium की कमी को तुरंत दूर किया जा सके|

मुंहासे:

जिन लोगों को चेहरे पर अक्सर मुंहासे निकलने की शिकायत बनी रहती है| ऐसे लोगों के लिए बीकासूल कैप्सूल रामबाण का काम कर सकती है|

बालों का झड़ना:

दोस्तों, जिस तरह हमारी बॉडी को proteins और पोषण की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार हमारे बालों को भी पोषण की जरूरत होती है| अगर प्रोटीन और विटामिन की कमी हो जाती है तो बाल झड़ने की समस्या कर किसी को हो जाती है| यहां तक की बच्चों के बाल भी झड़ने लगे हैं| पोषण की कमी से ही बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं| अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो आपको regularly बीकासूल कैप्सूल का सेवन करना चाहिए|

मुंह की स्थिति:

बीकासूल कैप्सूल का सेवन करने से आपके मुंह के छाले भी ख़त्म हो जाते हैं| इसके अलावा जीभ में जलन हो तो उसका भी इलाज बीकासूल कैप्सूल से ही किया जा सकता है|

एनीमिया:

दोस्तों, जैसा की आप सब जानते ही हैं अगर किसी को खून की कमी हो जाए तो व्यक्ति की जान को खतरा हो जाता है| खून की कमी को ही एनीमिया बीमारी कहते हैं| एनीमिया के भी अलग अलग प्रकार होते हैं| कई प्रकार के एनीमिया का इलाज बीकासूल कैप्सूल से ही किया जाता है| उन्ही में से एक एनीमिया का एक प्रकार है  पर्निशियस जिसमें विटामिन बी12 की कमी patient को हो जाती है| इसके अलावा मरीज के शरीर में अगर folic acid की कमी हो जाती है तो समझ जाएं कि उसे मेगालोब्लास्टिक एनीमिया हुआ है| इसके इलाज के लिए भी बीकासूल कैप्सूल खाने की सलाह दी जाती है|

मांसपेशियों में ऐंठन:

वो लोग जिन्हें मांसपेशियों में ऐठन सी बनी रहती है उनको भी doctors बीकासूल कैप्सूल खाने की सलाह देते हैं| मांसपेशियों में ऐठन की समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए बीकासूल कैप्सूल रामबाण है|

जीआईटी विकार:

पुराने गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में जब विकार उत्पन्न हो जाता है तो भी मरीज को बीकासूल कैप्सूल दी जाती है ताकि वह विकार जल्द से जल्द ठीक हो सके| 

डायरिया: 

दोस्तों, इन दिनों हमारा खानपान बिगड़ता जा रहा है| या फिर अक्सर ये होता है की हम खाना proper timing के हिसाब से नहीं खा पाते हैं जिससे हमें डायरिया हो जाता है| ऐसी स्थिति से निपटने के लिए भी patient को बीकासूल कैप्सूल लेने को कहा जाता है| 

विटामिन और जिंक की कमी:

ऐसे लोग जिनको विटामिन सी की कमी है तथा जिंक की कमी है उसे पूरा करने के लिए भी बीकासूल कैप्सूल को उपयोग में लाया जाता है|

सर्जरी के बाद:

अगर आपकी हाल ही में किसी भी प्रकार की surgery हुई है या फिर आप किसी बीमारी से जल्दी ठीक होना चाहते हैं तो आपको बीकासूल कैप्सूल का सेवन जरूर करना चाहिए|

इम्यूनिटी बूस्टर:

जैसा की आप जानते हैं इन दिनों कोरोना ने सबको अपनी चपेट में ले रखा है| केवल भारत ही नहीं, विदेशों तक में कोरोना ने अपने पांव तेजी से पसार लिए हैं| कोरोना से अगर निपटना है तो हमें अपनी immunity को strong बनाना होगा| इसके लिए डॉक्टर बीकासूल कैप्सूल को ही recommend करते हैं| बीकासूल कैप्सूल को आप immunity booster भी कह सकते हैं| क्योंकि बीकासूल कैप्सूल में प्रचुर मात्रा में vitamin b और c मौजूद होता है जो एक antioxidants के तौर पर काम करते हैं|

कोलेस्ट्रॉल की समस्याएं:

अगर हमारी body में cholesterol की मात्रा अधिक हो जाती है तो हमें एक साथ कई बीमारियां घेर लेती हैं| हमें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है| कोलेस्ट्रॉल के high level को balance करने के लिए ही भी बीकासूल कैप्सूल का उपयोग किया जाता है|

बीकासूल कैप्सूल कैसे काम करता है?

बीकासूल कैप्सूल में active ingredients के तौर पर multi vitamins present रहते हैं| विटामिन बी और विटामिन सी हमारी body में अलग अलग प्रकार के enzymes जैसे fat, protein, carbohydrates के metabolism को balance करने में help करते हैं| इसके साथ ही इन capsules को खाने से मसूड़े भी स्वस्थ रहते हैं| बीकोसूल कैप्सूल body को important vitamins or जिंक provide करता है|

कैसे लें बीकासूल कैप्सूल?

यह गोलियों के रूप में मिलता है। इसे अगर आप खाना खाने के बाद पानी के साथ लेंगे तो ये ज्यादा जल्दी असर करेगा| डॉक्टर जबतक न कहे तब तक आपको बीकासूल कैप्सूल खाली पेट नहीं लेनी है|

अगर आपने अपनी मर्जी से बीकासूल कैप्सूल सुबह के समय खाली पेट ले लिया तो आपको इसका बहुत नुकसान भी उठाना पड़ सकता है| इससे आपके पेट की तकलीफ भी बढ़ने के पूरे chances रहते हैं| बीकासूल कैप्सूल को कभी भी चबाना नहीं चाहिए|

आपको इसे साबूत ही निगल लेना है| अगर आप दवा के dosage के बारे में और भी अच्छे से जानना चाहते हैं तो आप दवा के pack की back side में लिखे matter से पढ़ सकते हैं|

बीकासूल कैप्सूल की normal dosage

दोस्तों, कोई भी दवा तभी काम करेगी जब आप उसकी dosage proper तरीके से लेंगे| हर दवा का एक course होता है| अगर आप खांसी से पीड़ित हैं और कोई दवा लाते हैं तो doctor ने जितने दिन की दवा दी है आपको उतने दिन बिना किसी gap के दवा को खाना चाहिए|

अगर तीन दिन की दवा लेकर आप आए हैं और दो दिन में ही आपकी खांसी चली गई है तो आप उसे दो दिन में ही खाना नहीं छोड़ सकते हैं| आपको वो दवा तीन दिन ही लेनी होगी| इसी तरह बीकासूल कैप्सूल का भी एक course होता है|

इसकी कितनी dosage लेनी है यह सबके लिए अलग अलग depend करता है| इसकी dosage रोगी की आयु, weight, मानसिक स्थिति, allergy के इतिहास के तौर पर decide की जाती है| एक वयस्क के लिए इसकी dosage दिन में एक या दो बार हो सकती है|

अगर आप एक dose सुबह नाश्ते के बाद ले रहे हैं तो अगली dose के लिए आपको कम से कम दो से तीन घंटे का गैप तो रखना ही चाहिए| डॉक्टर के कहे अनुसार ही आपको इसकी dosage लेनी चाहिए| 

उन्ही के अनुसार एक dose से दूसरी dose के बीच में gap की timing रखनी चाहिए| आप अगर बच्चों को बीकासूल कैप्सूल खिलाने की सोच रहे हैं तो इससे पहले किसी अच्छे बाल रोग विशेषज्ञ यानी child care specialist से सलाह जरूर ले लें|

बीकासूल कैप्सूल लेने के नुकसान

ऐसा जरूरी नहीं है दोस्तों की हर किसी को बीकासूल कैप्सूल suit करे| या ऐसे भी लोग हैं जो इस कैप्सूल का जरूरत से ज्यादा dose या यूं कहें कि overdose ले लेते हैं| ऐसी condition में उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं जो  हैं : –

  • बार-बार पेशाब आना
  • छाती में दर्द
  • मितली
  • यूरिन का रंग बदलना
  • उल्टी
  • मुंह में कड़वा स्वाद

dose भूल जाएं तो क्या करें?

Friends, केवल बीकासूल कैप्सूल ही नहीं, आप कोई भी दवा लेना शुरू करते हैं तो आपको उसे याद से proper timing के अनुसार लेना ही चाहिए| लेकिन आप अगर गलती से बीकासूल कैप्सूल की पहली dose  लेना भूल चुके हैं और दूसरी dose लेने का समय हो रहा है तो आप दोनों dose को एक साथ बिलकुल न लें| 

अगर expiry बीकासूल कैप्सूल खा लें तो क्या होता है?

अगर आप कोई expiry बीकासूल कैप्सूल गलती से खा लेते हैं तो बहुत अधिक बुरा प्रभाव आपके शरीर पर नहीं पड़ेगा| लेकिन फिर भी आपको किसी भी प्रकार एक्सपायरी बीकासूल कैप्सूल का सेवन करने से बचना चाहिए| अगर आपने expiry बीकासूल कैप्सूल खा ली है तो इसके लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी health center पर जाकर checkup करवाएं और उन्हें सारी बात बताएं| 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, आज हमने आपको बताया की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं? ये topic हमने इसलिए लिया क्योंकि बहुत से ऐसे लोग थे जो मजबूरी में doctor के कहने पर बीकासूल कैप्सूल खा तो लेते हैं लेकिन उन्हें ये मालूम ही नहीं होता है की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं? 

फिर वो google पर search करते हैं की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं लेकिन उन्हें ज्यादा बेहतर जानकारी नहीं मिल पाती है| हमारा ये article पढ़कर आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं? 

केवल फायदे ही नहीं, हमने आपको ये भी बताया है की इसके सेवन से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं| अगर आप जान गए हैं की बीकासूल कैप्सूल खाने से क्या फायदे होते हैं तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बताएं| साथ ही हमारे article को social media पर भी शेयर करना न भूलें| एक नई जानकारी लेकर आपके बीच फिर से हाजिर होंगे|

ये आर्टिकल्स भी जरूर पढ़े -:

पाद के प्रकार जानिये
कोलेस्ट्रॉल कम करने का रामबाण इलाज जानिये
टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि
पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए
रुका हुआ पीरियड लाने की दवा ka name
दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा टेबलेट